urad moong dal puri recipe

उड़द मूंग दाल पूरी की रेसिपी / Urad Moong Dal Puri Recipe

सामग्री

सफेद भीगी उड़द दाल – दो कप

भीगी मूंग दाल – आधा कप

बेसन – दो छोटे चम्मच

सौंफ – एक छोटा चम्मच

हींग- चुटकी भर

अमचूर पाउडर – एक छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – एक छोटा चम्मच

हरी मिर्च – दो पीस

आटा – दो कप

मैदा – एक कप

बेसन – आधा कप

नमक – स्वादानुसार

तेल –  तलने के लिए

 

https://recipesrecipis.blogspot.com/2021/05/urad-moong-dal-puri-recipe.html
उड़द मूंग दाल पूरी की रेसिपी 

 

उड़द मूंग दाल पुरी बनाने की विधि :

सूखे मसालों को एक साथ पीस लें । उड़द , मूंग दाल को भी दरदरा पीस लें । अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें । इसमें हींग और सूखे मसाले डालें ।  दो (2) मिनट बाद बेसन डालकर सुनहरा होने तक भून लें। अब इसमें पीसी हुई दाल डालकर भून लें । जब मिश्रण  कढ़ाई  छोड़ने लगे तो आंच से उतारकर ठंडा कर लें।

इसे भी पढ़ें –   रंग- बिरंगी मसाला पूरी रेसिपी

तैयार मिश्रण को गेहूं के आटे में डालकर अच्छे से मिक्स  कर लें।इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर पूरी जैसा कड़ा आटा गूंथ लें । फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करें  और इसमें सभी तैयार पूरी तल लें ।  इसे आप सॉस के साथ खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –  अचारी पूरी रेसिपी 

इस तरह से आपकी तैयार हो गया उड़द मूंग दाल पुरी।

Leave a Comment