Tasty Appam recipe

 टेस्टी अप्पम / Tasty Appam Recipe 

सामग्री

सूजी – एक कप

दही  – एक बड़ा चम्मच

जीरा – एक छोटा चम्मच

शिमला मिर्च – 2 बड़े चम्मच (बारीक कटी)

टमाटर  2 बड़े चम्मच (बारीक कटे)

प्याज  4बड़े चम्मच (बारीक कटा)

अदरक  – एक छोटा चम्मच (बारीक कटा)

इनो  पाउडर –  आधा चम्मच

कड़ी पत्ते  8 बारीक कटी

मूंगफली का तेल – थोड़ा सा

https://recipesrecipis.blogspot.com/2021/05/tasty-appam-recipe.html
 टेस्टी अप्पम

 

अप्पम बनाने की विधि :

सबसे पहले एक कटोरे में दही लेगें। इसमें जीरा , नमक, प्याज ,शिमला

मिर्च ,कडीपत्ता ,टमाटर, अदरक के पेस्ट को आवश्यकतानुसार  सूजी में मिला लेंगे। फिर सूजी में आश्यकतानुसार पानी डाल दें जिससे ये अच्छे से मिक्स हो जाए।

इसे भी पढ़ें –   पतंग टोस्ट रेसिपी 

इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट रखने के बाद इसमें इनो पाउडर को मिला दें

। इसके बाद अप्पम के साचों को गर्म करें और उस पर तेल लगाएं। जब सांचे अच्छे से गरम हो जाए तो सांचे में लगभग आधा- आधा मिश्रण भर दे और आंच को धीमी कर दें।

इसे भी पढ़ें –  पौष्टिक पनीर रोल रेसिपी 

अब पलटे की मदद से अप्पम को दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेंक लें । इस तरह तैयार हो गया आपका लजीज नाश्ता (Breakfast) अप्पम। इसे आप चटनी के साथ खाएं तो खाने का मजा दुगना हो जाएगा।

Leave a Comment