Gobhi-dahi recipe

 गोभी दही वाली रेसिपी / Gobhi-Dahi Recipe 

सामग्री

गोभी

तेल

नमक

हल्दी पाउडर

धनिया पाउडर

जीरा पाउडर

पीली सरसों पिसी हुई

लाल मिर्च पाउडर

तेजपत्ता

दही

टमाटर

जीरा साबुत

गोभी और दही की रेसिपी/ Gobhi-Dahi Recipe  बनाने की विधि :

https://recipesrecipis.blogspot.com/2021/05/gobhi-dahi-recipe.html
 गोभी दही वाली रेसिपी 

 

तो आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं गोभी और दही की रेसिपी/ Gobhi-Dahi Recipe 

सबसे पहले गोभी को काट लें । उसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म कीजिए। उसमें कटे हुए गोभी को फ्राई कर लें । उसके बाद एक बर्तन में दही लीजिए उसमें फ्राई किए हुए गोभी डाल दें।

इसे भी पढ़ें – रेसिपी आलू गोभी / aloo- gobhi recipe

फिर हल्दी पाउडर ,नमक, धनिया पाउडर ,जीरा पाउडर, पीसी हुई पीली सरसों , मिर्च पाउडर और हींग डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए ।

फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें पांचफोरन डाल दें । जब ये सुनहरे रंग का हो जाए उसमें कटे हुए टमाटर डाल दीजिए और उसके बाद दही वाला मिश्रण कढ़ाई में डाल दीजिए । 

इसे भी पढ़ें –  रेसिपी दही फूल गोभी 

दही को तब तक पकाएं जब उसमें से तेल निकलने लगे । इस तरह से तैयार होकर आपका लजीज गोभी की दही वाली रेसिपी।

समाप्त

Leave a Comment