कैसे बनाये रेसिपी पिज़्ज़ा सैंडविच /How to Make Recipe Pizza Sandwich ,रेसिपी पिज़्ज़ा सेंडविच बनाना बहुत ही आसान है और यह बच्चों के लिए एक स्पेशल ब्रेकफास्ट है आज मैं आपको अपने इस ब्लॉग में रेसिपी पिज्जा सैंडविच कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी दूंगी आपने वैसे तो सैंडविच बहुत खाई होगी अलग अलग तरीके से पर क्या आपने कभी सैंडविच पिज्जा खाया है
कैसे बनाये रेसिपी पिज़्ज़ा सैंडविच /How to Make Recipe Pizza Sandwich ,
ये पिज़्ज़ा सैंडविच जैसा नाम वैसा यह खाने में भी बहुत टेस्टी होता है और सेंड पिज्जा सैंडविच बनाना बहुत ही आसान है इसीलिए अक्सर लोग बच्चों की पार्टी में पिज़्ज़ा सैंडविच बनाकर बच्चों को खिलाते हैं और बच्चों को यह बहुत ही ज्यादा पसंद आता है
यदि आप अपने बच्चे को पिज़्ज़ा नहीं खिलाना चाहते हैं तो आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें सैंडविच बनाने के लिए हमने बहुत ही कम सामान का इस्तेमाल किया है और बहुत ही कम सामान में यह बहुत ही टेस्टी और हेल्दी रेसिपी बन जाती है और इसे बनाना बहुत ही आसान है
तो चलिए आज मैं आपको अपने ब्लॉग में इसकी पूरी जानकारी देती हूं कि रेसिपी जा सैंडविच कैसे बनता है इसके बनाने के लिए किन-किन सामग्रियों की आवश्यकता होती है तो सबसे पहले हमें सैंडविच में जो भरा जाता है उसको तैयार करके रखेंगे
इसके लिए हमने यहां पर शिमला मिर्च टमाटर बींस हरी मिर्च पत्ता गोभी और भिगोए हुए मूंग की दाल लिए हैं और पनीर के टुकड़े सभी सब्जियों को हम काट लेंगे सबसे पहले हम सभी सब्जियों को अच्छे से देंगे उसके बाद ही काट लेंगे और साथ ही हम पनीर को भी काट रख लेंगे
अब एक काम करेंगे अब एक हम कड़ाही को गर्म करेंगे और जब कढ़ाई गरम हो जाएगा तब उसमें हम दो चम्मच बटर डाल देंगे जब बटर गर्म हो जाएगा तब उसमें कटे हुए टमाटर डालेंगे और जब तक टमाटर गल ना जाए तब तक हम उसे तक आएंगे इसके बाद कढ़ाई में कटी हुई
सभी सब्जियों को डाल कर दो से 3 मिनट तक हम पाएंगे फिर इसमें नमक काली मिर्च पाउडर हरी मिर्च लाल मिर्च पाउडर यदि आपको चटपटा खिलाना चाहती है तो इसमें आप मसाला भी ऐड कर सकती हैं और फिर डाल कर इसमें कद्दूकस किए हुए पनीर को डालकर 2 से 3 मिनट के लिए पकाना है
अब हम सैंडविच मेकर को गर्म कर लेंगे फिर उसके ऊपर ब्रेड का एक पीस रखेंगे और ब्रेड के ऊपर हम चीज या मक्खन लगाएंगे और उसके बाद ब्लड के ऊपर हम तैयार सब्जी को डाल देंगे और ऊपर से दूसरा ब्रेड का पेरिस रख देंगे ऐसे ही 30 पीस रख देंगे ऐसे ही हम सारे सैंडविच बना लेंगे
सैंडविच मेकर पर हम थोड़ा सा और लगा कर दो से 3 मिनट के लिए सीख लेंगे सभी सैंडविच को अब आपको इस रेसिपी को सैंडविच तो आपकी बन गई अब इसे पिज्जा बनाने के लिए हम इस पर हम इसे हम इसे पिज़्ज़ा सॉस के साथ सर्व करेंगे चुप बहुत ही टेस्टी और स्वादिष्ट रेसिपी है
पिज़्ज़ा सैंडविच को आप अपने हिसाब से भी बना सकते हैं इसमें आप अपना भी कुछ आइटम या सामान याद करके इसको अलग ढंग से बना सकते हैं
सामग्री –
दो पिज़्ज़ा ब्रेड
कटा प्याज – 1 कटोरी बारीक
कटा टमाटर – 1 कटोरी बारीक
पनीर – 1/2 कटोरी
कटा पत्तागोभी – 1/2 कटोरी बारीक
उबली हुई अंकुरित मूंग – 1/2 कटोरी
नमक स्वाद अनुसार
काली मिर्च पाउडर
टमाटर सॉस
रेसिपी पिज़्ज़ा सैंडविच |
रेसिपी पिज़्ज़ा सैंडविच बनाने की विधि :
सबसे पहले एक पैन में बटर डालें और जब बटर गर्म हो जाए तो कटे प्याज ,टमाटर , शिमला मिर्च और पतागोभी डालें। इसे करीब पांच (5) मिनट तक चलाएं और फिर उसमें अंकुरित मूंग और पनीर डालें। इसमें सब्जी आप अपने स्वादानुसार ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – रेसिपी दाल चीला रोल (recipe dal chila roll)
अब नमक , काली मिर्च और 2 छोटे चम्मच सॉस डालें । पानी सूख जाने तक पकाएं । फिर पिज्जा ब्रेड पर बटर लगाकर सॉस लगाएं । हमने सैंडविच में डालने के लिए जो मसाले तैयार किये हैं उसे ब्रेड पर डाल दें और इसके ऊपर से दूसरी पिज्जा ब्रेड डाल दें । और इसके बाद सैंडविच मेकर से बेक(सेककर) करें ।
इसे भी पढ़ें – टेस्टी अप्पम / Tasty Appam recipe
निष्कर्ष : ये रेसिपी पिज़्ज़ा सैंडविच हेल्दी और बहुत आसानी से तैयार किया जा सकता है। बच्चों और बड़ों के लिए भी ये मनपसंद ब्रेकफास्ट बन सकता है।
keyword: recipes pizza saindavich, recipes pizza saindavich banane ki vidhi, batar, pyaj ,tamatar, shimala mirch, moong aur panir, sabji, kaalee mirch pizza, bred, saindavich.
समाप्त