कच्चे केले की दही वाली रेसिपी /kache kele ki dahi wali recipe
सामग्री
कच्चा केला-
हल्दी पाउडर
धनिया पाउडर
जीरा पाउडर
पीली सरसों पिसी हुई
लाल मिर्च पाउडर
तेजपत्ता
दही
टमाटर
जीरा साबुत
तेल –
नमक
कच्चे केले की दही वाली रेसिपि बनाने की विधि :
कच्चे केले की दही वाली रेसिपी |
तो आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं कच्चे केले की दही वाली रेसिपी-
सबसे पहले केले को छिल ले और इसे लंबे आकार में काट लीजिए। इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म कीजिए। उसमें कटे हुए केले को फ्राई कर लें ।
इसे भी पढ़ें – रेसिपी केले का कोफ्ता
इसके बाद एक बर्तन में दही लीजिए उसमें फ्राई किए हुए केले डाल दें। और इसी बर्तन में हल्दी पाउडर, नमक, धनिया पाउडर ,जीरा पाउडर, पीसी हुई पीली सरसों , मिर्च पाउडर और हींग डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए। जिससे की मसाले केले के अंदर तक पहुंच जाए।
इसे भी पढ़ें – रेसिपी- तड़का दही / tadaka -dahi recipe
फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें पांचफोरन डाल दें । जब ये सुनहरे रंग का हो जाए उसमें कटे हुए टमाटर डाल दीजिए और उसके बाद दही वाला मिश्रण कढ़ाई में डाल दीजिए । जब दही में से तेल निकलने लगे तब तक उसको पका लें । इस तरह से तैयार होकर आपका लजीज कच्चे केले की दही वाली रेसिपी ।
समाप्त