आलू गोभी रेसिपी

 कैसे बनाएं रेसिपी  आलू गोभी/ How to make Recipe aloo- gobhi, कैसे बनाएं रेसिपी  आलू गोभी/आलू गोभी रेसिपी उत्तर भारत का फेमस रेसिपी है इसे बनाना बहुत ही आसान है आप कुछ ही मिनटों में इसे तैयार कर सकते हैं. इसे यह एक ऐसी रेसिपी है. जिसे आप तीज त्योहारों में भी बना सकते हैं .

कैसे बनाएं रेसिपी  आलू गोभी/ How to make Recipe aloo- gobhi

 और बगैर प्याज लहसुन के भी बना सकते हैं. यह आपके ऊपर निर्भर है. कि आप इसे कैसा खाना पसंद करेंगे गोभी की सब्जी वैसे तो सभी को पसंद होता है. अगर आप इसे अच्छे से बनाएंगे तो और भी लोग स्वाद से खाएंगे वह भी हर मौसम में मिल जाता है.
वह से सर्दी के मौसम में गोभी का स्वाद कुछ और ही होता है. गोभी बनाने के लिए वह भी रेसिपी बनाने के लिए आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें इस ब्लॉक पढ़कर आप ढाबा रेस्टोरेंट स्टाइल होटल स्टाइल में रेसिपी आसानी से बना सकते हैं.
 आलू गोभी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले आप फ्रेश ताजा गोभी ले इसको अच्छी तरह से धो लें फिर इसे आप छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें आप इसे मीडियम साइज में भी काट सकते हैं. या आपके ऊपर डिपेंड करता है. इसके बाद इसे साफ पानी में धो लें.
 उसके बाद आप यदि प्याज लहसुन वाला बनाना चाहते हैं. तो प्याज लहसुन को भी बारीक काट लें फिर इसके बाद आप एक कड़ाही में जीरा और धीरे-धीरे को भूलने फिर से निकाल ले या इससे पहले आप को ही को तल लें. फिर उसमें कड़ाही में तेल डालकर जिया को फ्राई कर लें .
जिराफ जब बन जाए तो उसमें प्याज लहसन डालकर उसे हल्की आंच पर पढ़ाई करें. जब यह प्यार राशन अच्छी तरह से पढ़ाई हो जाए. तो उसमें गोभी को डाल दें. गोभी डालने के बाद इसे हल्की आंच पर थोड़ी देर चलाएं. फिर इसमें आप अपने स्वादानुसार मसाला डालें. और हल्दी और नमक भी अपना लें. और इसे थोड़ी देर तक आंच पर पकाएं. यार हो जाएगा उसका रंग सुनहरा हो जाएगा इसमें आप चाहे तो भी डाल सकते हैं बगैर भी स्वादिष्ट बनता है .
 

 

सामग्री

 

आलू   चार पीस

 

गोभी –   आधा किलो

 

टमाटर –  चार पीस  

 

प्याज –   चार पीस

 

अदरक –   छोटा टुकड़ा

 

लहसन –   चार कली

 

जीरा –     एक चम्मच

 

हींग –      एक चम्मच

 

तेजपत्ता –   तीन पीस  

 

लाल मिर्च –  एक चम्मच

 

धनिया पाउडर – एक चम्मच

 

हल्दी पाउडर –  एक चम्मच

 

गरम मसाला-   दो चम्मच

 

लाल मिर्च पाउडर- एक चम्मच

 

तेल – आवश्यकतानुसार

 

नमक – स्वादानुसार

  

रेसिपी आलू गोभी बनाने की विधि :

 

 

https://recipesrecipis.blogspot.com/2020/08/blog-post_22.html
 aloo – gobhi – recipe

 

तो आईये जानते है कैसे बनाते हैं आलू गोभी रेसिपी :

 

हम सबसे पहले आलू को उबाल लीजिए . उसके बाद गोभी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए. आलू को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.

 

इसे भी पढ़ें –  रेसिपी, होटल गोभी  / hotal gobhi recipe

 

उसके बाद थोड़ी देर के लिए गोभी को गर्म पानी में डाल दीजिए जिससे गोभी बिल्कुल फ्रेश हो जाएगा. इसमें अगर गंदगी होगी तो साफ हो जाएगी.

इसके बाद अदरक, टमाटर और लहसुन को मिक्सी में मिक्स कर दीजिए. इसके बाद एक कड़ाही में तेल गर्म कीजिए.

 

इसे भी पढ़ें – रेसिपी, गोभी मसाला / gobhi masala recipe

 

इसमें आलू और गोभी को हल्का-हल्का फ्राई कर दीजिए. इसके बाद एक कड़ाही में तेल गर्म कीजिए. इसमें जीरा ,हींग और तेजपत्ता डाल दीजिए. जब जीरा सुनहरे रंग का हो जाए तो उसमें फ्राई की हुई आलू और गोभी को डाल दीजिए.

 

इसे भी पढ़ें – रेसिपी दही फूल गोभी / dahi fool gobhi recipe 

 

 

जब यह सब अच्छे से मिक्स हो जाए तो उसमें टमाटर ,अदरक और लहसन का पेस्ट डाल दीजिए. फिर यह सब मसाले अच्छे से मिक्स जाए तो इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर ,गरम मसाला  और नमक डालकर थोड़ी देर के लिए धीमी आंच पर पका लें. 

 

इसे भी पढ़ें –  रेसिपी दही आलू / dahi aaloo recipe 

 

जब अच्छे से पक जाए तो इसमें थोड़ा सा रस (ग्रेवी) के लिए पानी डाल दीजिए 2 से 3 उबाल आने के बाद गैस या इंडक्शन को बंद कर दीजिए। इस तरह आपका रेसिपी आलू गोभी तैयार हो गया. अब आप छौंक की तैयारी करें.

 

रेसिपी आलू गोभी छौंकने  की तैयारी

 

सबसे पहले एक पैन में जी गर्म कीजिए. इसमें जीरा ,हींग और तेज पत्ता डाल दीजिए. जब जीरा सुनहरे रंग का हो जाए तो उसे तैयार सब्जी के ऊपर से छौंक लगा दीजिए. 

 

इसे भी पढ़ें –  रेसिपी आलू– मखान / aloo-makhana

 

इस तरह से तैयार हो गया स्वादिष्ट आलू गोभी. इस तैयार रेसिपी को आप हरी धनिया से सजाकर गरमा – गरम सर्व करें. पराठे या रोटी के साथ इसका स्वाद बेजोड़ लगेगा. 

 

निष्कर्ष : ये आलू गोभी  रेसिपी  एक सामान्य रेसिपी है. इसे  बनाने के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है। आपके रसाईघर में इसमें  इस्तेमाल किये जाने वाले सारे सामग्री उपलब्ध होते हैं. यदि आप आलू या केवल गोभी खाते खाते उब गये हैं तो इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.
 
keyword : recipe aaloo gobhi, / banaane kee vidhi, to aaeeye jaanate hai kaise banate hain aaloo gobhi recipe, rasoeghar.
 

 समाप्त

Leave a Comment