आलू दम रेसिपी-recipe-aloo-dum

कैसे बनाये  रेसिपी आलू दम /How to Make Recipe Aloo Dum,रेसिपी दम आलू बनाना बहुत ही आसान है दम आलू को लोग कई तरीकों से बनाए जाते हैं और यह कई नामों से भी फेमस है जैसे कश्मीरी दम आलू,बनारसी दम आलू ,पंजाबी दम आलू और भी कई इसके नाम है

 

कैसे बनाये  रेसिपी आलू दम /How to Make Recipe Aloo Dum

वैसे तो आलू की सब्जी सभी को पसंद आती है लेकिन दम आलू का अपना ही एक अलग मजा है इस रेसिपी को हमने विशेष तरीके से तैयार किया गया है दम आलू खाने में बहुत ही टेस्टी होता है और स्वादिष्ट भी होता है

यह सभी को बहुत पसंद आते हैं यदि आपके घर अचानक से मेहमान आ जाए और आपके घर में कोई भी सब्जी ना हो तो आप इस रेसिपी को बना सकती हैं

इस रेसिपी में मैंने जितने भी मसाले का उपयोग किया है वह हमें आसानी से अपने किचन में मिल जाएगा इसके लिए हमें मार्केट जाने की कोई भी जरूरत नहीं है

आज मैं आपको अपने इस ब्लॉग में रेसिपी दम आलू कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी दूंगी मैंने आलू की बहुत सारी सब्जियां बनाई है आप इन सभी पोस्ट को भी देख सकती हैं

तो चलिए आज हम रेसिपी दम आलू कैसे बनाया जाता है इसके बारे में जानते हैं मैंने इसमें जितने भी मसाले या सामग्री का उपयोग किया है उसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी है

तो सबसे पहले हम छोटे आकार के आलू लेंगे और उसको अच्छे से धोने के बाद उसको उबाल लेंगे उबालते वक्त हमें ध्यान देना होगा कि आलू ज्यादा पके ना क्योंकि यह टूट जाएगा

उसके बाद आलू को छील लेंगे आलू को हम छिलकर अलग कर लेंगे और आलू के बीच में कांटे से हल्का हल्का छेद कर देंगे

जिससे कि आलू के अंदर सभी मसाले अच्छी तरह से मिल जाए अब एक कड़ाही में तेल गर्म करेंगे जब तेल गरम हो जाएगा तब आलू को डीप फ्राई कर लेंगे

जब सभी आलू अच्छे से डीप फ्राई हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल कर रख लेगें. इसके बाद इसमें बारीक कटे प्याज और टमाटर भी डाल देंगे

अब जब प्याज और टमाटर अच्छे से थोड़ा सा पक जाए तब इसमें लहसन ,काजू ,बड़ी इलायची ,लाल मिर्च, छोटी इलायची ऐर दालचीनी डालकर कुछ देर तक फ्राई करेंगे

इसके बाद इसमें टमाटर भी डाल देंगे जब टमाटर अच्छे से पक जाएगा तब हम गैस को बंद कर देंगे और जब यह सामग्री ठंडी हो जाएगी

तब इसे मिक्सी में पीस लेंगे फिर से एक कड़ाही में तेल गर्म करेंगे जब तेल गरम हो जाएगा तब उसमें जीरा हरी मिर्च हींग तेजपत्ता डाल देंगे जब जीरा अच्छे से पक जाएगा

तब इसमें पीसे हुए मसाले डाल देंगे और उसके साथ ही धनिया पाउडर ,जीरा पाउडर, कश्मीरी मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से पका लेंगे

जब  मसाले अच्छी तरह से पक जाएंगे तब उसमें फ्राई किए हुए आलू भी डाल देंगे और सभी को अच्छे से मिक्स कर लेंगे फ्राई किए हुए आलू मसालों में ग्रेवी के लिए आवश्यकता अनुसार पानी डाल देंगे

कुछ देर तक ग्रेवी को अच्छे से बताएंगे ग्रेवी को अच्छी तरीके से पकाएंगे और ऊपर से गरम मसाला डालकर हम इस रेसिपी को तैयार करेंगे

तो इस तरह से आपका तैयार हो गया रेसिपी दम आलू जो खाने में तो लाजवाब है ही बल्कि देखने में भी यह बहुत स्वादिष्ट लग रहा है

आप तो चाहे तो इसके ऊपर तड़का भी लगा सकती हैं तैयार रेसिपी को एक बॉल में निकालने और ऊपर से बारीक कटी हरी धनिया के पत्ते डाल दें और इसे गरमागरम सर्व करें

 सामग्री

आलू750 ग्राम

प्याज – दो बड़े आकार के 

लहसुन – 5 से 6 कली

टमाटर – दो बड़े

अदरक- छोटा टुकड़ा

काजु – 8 पीस

लौंग – 3 से 4

छोटी इलायची – 3 से 4

बड़ी इलायची – 1

दालचीनी – 2

हल्दी पाउडर – एक चम्मच

धनिया पाउडर- एक चम्मच

जीरा पाउडर – एक चम्मच

कश्मीरी मिर्च पाउडर- एक चम्मच

लाल मिर्च – दो पीस

हरी मिर्च – दो पीस

धनिया- थोड़े कटे हुए पत्ते

तेजपात- दो से तीन

घी / तेल आवश्यकतानुसार

नमक स्वादानुसार

https://recipesrecipis.blogspot.com/2021/04/recipe-aloo-dum.html
आलू दम, रेसिपी/ aloo dum reccipe

 

रेसिपी आलू दम बनाने की विधि –

सबसे पहले मध्यम आकार के आलू को छांट कर निकाल ले और इसे अच्छी तरह से साफ कर के छील लें।

छिले हुए आलू को अच्छी तरह से सुखा लें। उसके बाद आलू के बीच- बीच मे काटें से गोद लें जिससे आलू के अंदर सभी मसाले अच्छी तरह से चला जाए।

इसे भी पढ़ें –  रेसिपी दही आलू / dahi aaloo recipe 

अगले चरण में एक कढ़ाई में तेल गर्म करे। इसके बाद कढ़ाई में 150 ग्राम के करीब सरोंस का तेल डाल कर अच्छी तरह से गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें छिले हुए आलू को कम आंच पर अच्छी तरह से फ्राई कर लें।इसके बाद कढाई में तीन से चार चम्मच छोड़ कर बाकी तेल निकालि लें। उसके बाद आवश्यकतानुसार प्याज और टमाटर बारिक काट कर रख लें।

अब कढाई में प्याज, लहसन,  काजु-8 पीस, बड़ी इलायची, लाल मिर्च, छोटी इलायची दो पीस , दालचीनी, डाल कर कुछ देर तक फ्राई कर लीजिए। उसके बाद उसमें टमाटर डाल दे। टमाटर के पकने तक इसे फ्राई करें।

इसे भी पढ़ें –  रेसिपीचटपटे आलू / chatpate – aloo recipe

जब ये सामग्री ठंढी हो जाए तो इसे मिक्सी में पीस लें।

अब फिर से कढाई में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, हरी मिर्च, हींग, तेज पत्ता डाल दें। जब ये अच्छी तरह से पक जाए तो उसमें पीसा हुआ मसाला डाल दें।

इसके बाद मसाले में धनिया पाउडर, जीरा पाउडर , कश्मीरी मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से पका लें। जब मसाले अच्छी तरह से पक जाए तो उसमें फ्राई किये हुए आलू डाल कर मिला लें। 

इसे भी पढ़ें – रेसिपी आलू गोभी / aloo- gobhi recipe

जब आलू में मसाले अच्छी तरह से मिक्स हो जाए और आलू फ्राई हो जाए तो उसमें ग्रेवी /रस के लिए आवश्यकतानुसार पानी डाल दें।

फिर इसे कुछ देर तक गर्म करे जिससे ग्रेवी अच्छी तरह से पक जाए। इसके बाद उसमें गर्म मसाला पाउडर डाल दें। इस तरह आपका रेसिपी तैयार हो गया। इसे और लजीज बनाने के लिए इसे घी का तड़का लगा लें।

तड़का लगाने के लिए एक पैन में घी गर्म करें। उसमें जीरा, हींग, तेज पत्ता डालकर पका लें। जब से पक जाए तो तैयार रेसिपी में तड़का लगा दें।

इसे गार्निश करने के लिए उपर से बारिक कटी धनिया पत्ते डाल दें।

इस तरह तैयार हो गया आपका लजीज रेसिपी आलू दम।

इसे भी पढ़ें –  रेसिपी आलू– मखान / aloo-makhana

निष्कर्ष : आलू दम रेसिपी बनाना बहुत ही आसान है। यह एक सदाबहार रेसिपी है। इस रेसिपी को कम से कम सामग्री में तैयार किया जा सकता है। और यह सीजन के लिए फिट है। इसे लंच, डिनर किसी के लिए भी कभी बनाया जा सकता है। और इसे रेटी या चावल किसी के साथ खाया जा सकता है।

keyword: aloo dum recipe, recipe aaloo dam banaane kee vidhi, pyaaj, lahasan, kaaju, badee ilaayachee, laal mirch, chhotee ilaayachee, daalacheenee,

समाप्त

Leave a Comment